
सदर अंचल बलौक हजारीबाग मुख्यालय के सामने एक करमचारी रविदास जी के साथ पैसो के लेन मे हाथा पाही और झडप का मामला सामने आया है । साहब पैसो के बिना कोई काम नहीं करते हैं और पैसा लेकर भी समय पर काम नही करते । ईनका कहना है कि उपर भी पैसा देना पड़ता है । अब ईस सबका जवाब C.O साहब दे की कितना शेयर उनका है ईन सब मे या ऐसे करमचारी को निलंबित करे तुरंत । बिते काफी दिनों से सदर अंचल औफिस धुसखोरी का अडडा बना हुआ है । C.O साहब के पोर्टल पर जो भी मोटेशन का आवेदन जाता है वो भी जब तक माल ना मीले आवेदन को किलियर नही करते है । हा ऐसा जरूर होता है कि उसे रिजेकट कर देते है । पीछले आठ दिन से उनके पास मोटेशन का तीन आवेदन पडा हुआ है पर उसे किलियर नही किया जा रहा है । कारण कया है उसे साहब जानते हैं । और ऐसी जानकारी मीली है की दक्षीणा नही पहुचा तो आवेदन को रद्द कर दिया जाऐगा । मतलब निचे से उपर तक करप्शन । D.C साहब C.M साहब ऐ करप्शन कब खत्म होगा और ईनके समपती की जाच कब होगी । मासुम जनता कब तक लुटती रहेगी ।



