
ईन दिनो हर जगह टोल टैक्स की चर्चा चल रही है ।पर एक बाद समझ नही आता कि जब हम अपनी गाड़ी को निकालने के समय रोड टैक्स के रुप मे एक मोटी रकम देते है तो फिर ऐ टोल टैक्स कयु। ऐसी दोहरी मार हम जनता पर कयो । हम टोल टैक्स, रोड टैक्स, ईनकम टैक्स, GST सब कुछ दे और उसके बाद भी बेईजती ही मीले ऐसा कयो । लेकीन सरकार से ऐ सब कौन पुछे और कौन जवाब देगा । हम जनता केवल हर मुसीबतो को झेलने के लिए ही है । कभी कोई सरकार हमारी भी सुनेगी ऐ तो भगवान भरोसे है ।
ना जाने ऐ टोल का झोल कब तक चलता रहेगा ॽ




