
भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में टोल का झोल चल रहा है ।कार के सामने लगे काड को उनका सेनसर नही पढ पाता 10/15 मीनट वो फसाकर रखते हैं ।
भाड़ ढोने वाले बड़ी गाड़ियों के साथ तो महा झोल है । गाड़ी खाली रहती है तो उनका काटा ओवर लोड बताता है । टोल रोड पर गाड़ी अगर खडी हो जाऐ तो गडकरी जी के टोल करमचारी किसी भी सहयोग के लिए नही पहुचते ।
किसी किसी टोल पर तो ईतनी भीड हो जाती है कि निकलना मुश्किल हो जाता है ।
ऐसा कयो हो रहा है गडकरी जी आप तो बोलते है कि दुनिया की बेहतर सुविधाएं हम दे रहे हैं फिर ऐ सब टोल का झोल कयो ॽ कब तक हम भारतीयो को ऐ सब सहना पड़गा । जब आप हमसे गाड़ी टैक्स टोल टैक्स तेल टैक्स, ईनशुरेसन टैक्स सब ले रहे हो तो सड़को को ठीक किजीऐ और सुविधाऐ उपलब्ध कराईऐ ।


