
धनबाद शहर से लेकर झरिया तक ना कोई टरैफिक कानून है और ना ही पुलिस सुरक्षा का उपाय यह शहर भगवान भरोसे चल रहा है ।
धनबाद का सबसे भीड़ भाड वाला ईलाका बैक मोड़ साहब टरैफिक से कराहता रहता पर उसे निजात दिलाने के लिए वहा कोई कानून का परहरी नही है ।
जहा -जहा लाल और पीली बती कि जरुरत है वो भी नही दिखता सब मीलाकर डौन लोगो का स्वरग कहा जाने वाला यह शहर अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर रोता रहता है ।
C.M साहब ईस धनबाद को बचा लिजीऐ और जो माईनस के कारण जमीन खोखला होता जा रहा है वहा बालु भरवाईऐ ।
नही तो नकशा से झरिया और धनबाद मीट जाऐगा ।



