
आय दिन IAS अधिकारीयो के कारनामे सामने आते रहते हैं ।और अफसोस है कि ईन करोड़ों के घोटाले बाजो को कुछ दिनों के बाद बेल भी मील जाता है ।
पीछले कुछ दिनो मे कई IAS पर केस हुआ और वो फिर से बेल लेकर अपने काम पर लगे हुए हैं ।
ऐसा कयो नही होता कि जो पदाधिकारी पर आरोप लगा और सबुत मील गये तो उसी समय बरखास्त कर दिया जाऐ उसे ।
ताकी दुसरे अधिकारी को कोई भी गलत कदम उठाने से पहले एक सौ बार सोचना पडे ।




