कठकमदाग के अंचल पदाधिकारी से जनता बहुत खुश हैं ।
एक बचची ने बताया कि मै काफी दिनों से अपने cast certificate के लिऐ दफ़्तर का चक्कर लगा रही थी नही बन पा रहा था । लेकिन जब C.O सर से मीली तो हमारा काम तुरंत हो गया ।
ऐसे ही एक बुजुर्ग सुलताना निवासी रफीक जी मीले वो बोले कि मोटेशन और LPC के लिऐ दौड़ते दौड़ते एक साल से परेशान थे । पर दो दिन पहले C.O साहब से मुलाकात हुई और हमारा काम हो गया ।
बस भगवान से बिनती है कि ऐ तात्कालिन C.O साहब जनता के भलाई का काम ऐसे ही करते रहे ।




