लोकल न्यूज़
Indigo की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।
ईणडीगो की कंपनी कब तक यात्रीयो के समय और जीवन से खेलेगीॽ

राची Airport पर जो पायलट के चालाकी से यात्रीयो कि जान बची । कया ईणडीगो का ऐसा शीलशीला रुकेगा या ऐ चलता रहेगा और सरकार मौन देखती रहेगी ।
पीछले कुछ दिनो से ईणडीगो के औनर कुछ ऐसा खेल खेल रहे हैं कि भारत के विमान यात्रा करने वाले परेशान है ईस कंपनी कि लगभग 64 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय बजार पर है जो है तो गलत और मनमाना करने की छुट दे रखी है ।
अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो ना जाने कितनो की हादसे में जान भी चली जाऐ ।


